🚀 Register Now

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: अर्थशास्त्र विभाग को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को मंजूरी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: अर्थशास्त्र विभाग को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को मंजूरी

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के अर्थशास्त्र विभाग को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से दो सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम करवाने के लिए स्वीकृति मिली है। प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘‘ट्रैनिंग प्रोग्राम आन आन्तरप्रन्योरशिप’’ में विभाग के शिक्षक डा. भारतेंदु कुमार चतुर्वेदी मुख्य समन्यवक और डा. श्रीधर सत्यकाम सह-समन्यवक हैं। इस द्वि-सप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से अनुदान मिला है। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य समन्यवक डा. भारतेंदु कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु को उद्यमिता के महत्व और उद्यम को प्रारंभ करने की विधि अर तकनीक आदि बताई जाएंगी। इसके साथ ही प्रशिक्षुओं को विज्ञान और तकनीक के द्वारा उद्यमिता को प्रभावी बनाने के गुर सिखाए जाएंगे। वहीं, प्रशिक्षुओं को उद्यमिता के मिले उत्पाद के लिए बाजार खोजने, सही लागत का अनुमान लगाने और सही विक्रय की तकनीक से भी अवगत करवाया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम अप्रैल 2025 में होना प्रस्तावित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post