🔖 इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए सत्र की तैयारियां तेज, स्नातक और परास्नातक कक्षाएं शीघ्र शुरू होंगी
सभी संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों की बैठक, कुलपति ने दिए दिशा-निर्देश
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के सीनेट परिसर स्थित नॉर्थ हाल में सोमवार को ग्रीष्मावकाश के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने की। बैठक में सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।
प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश
कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने बैठक में स्पष्ट किया कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तेजी से कार्य किया जा रहा है, ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कक्षाएं दो दिन में शुरू करने का निर्देश, पूर्व टाइम टेबल रहेगा प्रभावी
कुलपति ने निर्देश दिए कि स्नातक (द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) और परास्नातक (द्वितीय वर्ष) की कक्षाएं दो दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से शुरू कर दी जाएं। जब तक नया समयसारिणी (Time Table) जारी नहीं होता, तब तक कक्षाएं पिछले वर्ष के समयसारिणी के अनुसार ही संचालित की जाएं।
साफ-सफाई, सूचना प्रदर्शन और विभागीय सुंदरीकरण पर विशेष जोर
बैठक में कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि विभागों में समुचित साफ-सफाई कराई जाए। साथ ही प्रत्येक विभाग में बुलेटिन बोर्ड लगाया जाए, जिस पर छात्रों से संबंधित सभी जरूरी सूचनाएं प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएं।
कुलपति ने यह भी कहा कि विभागों में कार्यरत शिक्षकों एवं प्रमुख पूर्व छात्रों (Alumni) के नामों को भी सम्मानपूर्वक प्रदर्शित किया जाए। साथ ही, विभागों के समग्र सौंदर्यीकरण (Beautification) पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
मानव विज्ञान, भौतिकी व गणित विभागों ने दी कक्षाओं के संचालन की तिथि
मानव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष के अनुसार, बीए/बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा एमए/एमएससी तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं मंगलवार से शुरू कर दी जाएंगी।
भौतिकी विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. केएन उत्तम के अनुसार एमएससी तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं 9 जुलाई से शुरू होंगी।
वहीं, गणित विभाग में एमए/एमएससी की कक्षाएं 10 जुलाई से प्रारंभ की जाएंगी।
उपस्थित रहे विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी
इस बैठक में कुलसचिव प्रो. आशीष खरे, वित्त अधिकारी डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव सहित सभी संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने तथा अनुशासन को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा हुई।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश के बाद नए सत्र की शुरुआत के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। शीघ्र ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी और कक्षाएं भी निर्धारित तिथियों से सुचारू रूप से संचालित होंगी। छात्रों के हित में उठाए गए यह कदम विश्वविद्यालय के सकारात्मक शैक्षणिक माहौल को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
HELPLINE:
Contact: 8115383018 ONLY WHATSAPP
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, AU Admission 2025, AU Classes Start, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कक्षाएं, AU Time Table, AU Faculty Meeting, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया, AU News Hindi
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होंगी कक्षाएं!
नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शीघ्र होगी प्रारंभ
#allahabaduniversity #auclasses #universitynews #hindinews #educationnews #allahabadnews #greeshmavakash #studentsnews
Post a Comment