इलाहाबाद विश्वविद्यालय : समर्थ पोर्टल ठप, नहीं शुरू हो पाया दाखिले के लिए पंजीकरण



इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के शैक्षिक सत्र 2025-26 स्नातक (यूजी) में दाखिले की प्रक्रिया पहले ही दिन फेल हो गई। समर्थ पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार को तकनीकी खामियों के कारण नहीं हो पाया। एक भी छात्र पंजीकरण नहीं कर सका। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से जारी सूचना के अनुसार स्नातक में दाखिले के लिए पंजीकरण अब अगली सूचना तक स्थगित रहेगा। इविवि में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत स्नातक (यूजी) के 17 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण 30 जून से शुरू करने की घोषणा प्रवेश प्रकोष्ठ ने की थी।

सोमवार की सुबह से ही छात्र बार-बार पोर्टल पर लॉगिन करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। छात्र-छात्राओं ने तकनीकी समस्या की जानकारी प्रवेश प्रकोष्ठ में दी। इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ की टीम ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से संपर्क कर समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्या बताई। शाम तक समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है। 

इविवि से जुड़े सूत्रों की मानें तो पंजीकरण पुन: शुरू होने में तीन से चार दिन लग जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD