इलाहाबाद डिग्री कॉलेज: एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन अंकों को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

 


इलाहाबाद डिग्री कॉलेज: एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन अंकों को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

प्रयागराज।
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के छात्रों ने गुरुवार को प्रैक्टिकल परिणाम को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते हुए परिणाम को मनमाना और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया।

प्रैक्टिकल में सभी को न्यूनतम अंक, छात्रों में आक्रोश

छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्होंने प्रैक्टिकल फाइलें पूरी मेहनत और ईमानदारी से तैयार की थीं तथा विवा में संतोषजनक उत्तर भी दिए थे। बावजूद इसके, कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों को एक ही तरह से न्यूनतम 23 अंक देकर उनका न्यायोचित मूल्यांकन नहीं किया। छात्रों का कहना है कि इससे न सिर्फ उनका परिणाम खराब हुआ है बल्कि उनका प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी रुक सकता है, जिससे उनकी आगामी शैक्षणिक और व्यावसायिक योजनाएं प्रभावित होंगी।

कॉलेज परिषद को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष मूल्यांकन की मांग

छात्रों ने एकजुट होकर 'छात्र एकता जिंदाबाद' के नारे लगाए और कॉलेज के एचओडी डॉ. राहुल बसारिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने चौथे सेमेस्टर के प्रैक्टिकल मूल्यांकन में योग्यता के आधार पर न्यायपूर्ण अंक देने की मांग की। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन तेज करने पर विवश होंगे।

छात्र नेताओं का आरोप – "भविष्य के साथ खिलवाड़"

छात्र नेता शिवम शुक्ला ने कहा, "कॉलेज प्रशासन जानबूझकर छात्रों को कम अंक देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।"
छात्र सभा अध्यक्ष अवनीश यादव ने बताया कि “जब किसी छात्र ने लिखित परीक्षा में 85% अंक प्राप्त किए हैं, तो उसे प्रैक्टिकल में केवल 23 अंक देना न केवल संदेहजनक है, बल्कि छात्रों की मेहनत का अपमान भी है।”

कई छात्र रहे विरोध में शामिल

इस विरोध प्रदर्शन में गौरव सिंह, कुलदीप पांडे, वरुण सिंह, विराज, शालिनी, प्रगति, सौरभ दुबे सहित कई विधि छात्र उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पारदर्शी और निष्पक्ष मूल्यांकन प्रक्रिया की मांग की।

Allahabad University Family Portal और Legal Chariot Media छात्रों के साथ

इस पूरे घटनाक्रम में Allahabad University Family Portal और Legal Chariot Media ने छात्रों के साथ खड़े होते हुए उनकी आवाज को उचित मंच प्रदान किया है। दोनों संस्थाओं ने कहा है कि छात्र हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि प्रशासन जल्द ही सकारात्मक कदम नहीं उठाता, तो इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD