भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच COMEDK समेत कई परीक्षाएं स्थगित, CUET व JEE एडवांस्ड को टालने की उठी मांग

 


भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच COMEDK समेत कई परीक्षाएं स्थगित, CUET व JEE एडवांस्ड को टालने की उठी मांग
जानिए किन शहरों में परीक्षाएं टलीं, और कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षाएं प्रभावित हुईं

सीमा तनाव का असर शिक्षा क्षेत्र पर भी

भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव का असर अब शिक्षा क्षेत्र पर भी पड़ने लगा है। देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाली कई प्रवेश परीक्षाएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या फिर कुछ राज्यों के लिए रीशेड्यूल की गई हैं। 10 मई को प्रस्तावित कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) परीक्षा भी इससे प्रभावित हुई है।

COMEDK UGET 2025: इन 12 शहरों में परीक्षा स्थगित

COMEDK ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि 10 मई को प्रस्तावित अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) देश के 12 शहरों में स्थगित कर दी गई है। इन शहरों में सुरक्षा कारणों के चलते परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही।
परीक्षा स्थगित किए गए राज्य और जिले इस प्रकार हैं:

  • गुजरात: जामनगर
  • हरियाणा: अम्बाला
  • जम्मू और कश्मीर: श्रीनगर, जम्मू
  • पंजाब: लुधियाना, बठिंडा, जालंधर, मोहाली, पटियाला, अमृतसर
  • राजस्थान: जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर

COMEDK ने स्पष्ट किया है कि इन शहरों में परीक्षा के लिए नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। इस वर्ष करीब 1,31,937 छात्रों ने COMEDK UGET 2025 के लिए पंजीकरण किया है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भी परीक्षा रीशेड्यूल की

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने भी 10 और 11 मई को होने वाली अपनी प्रवेश परीक्षाएं जम्मू और कश्मीर के छात्रों के लिए रीशेड्यूल कर दी हैं। विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी
गौरतलब है कि जामिया की प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई 2025 तक चलेंगी

अन्य परीक्षाएं जो प्रभावित हुईं

  • एचपीटीयू ने एचपीसीईटी 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने 15 मई से आयोजित होने वाली मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने भी मई में होने वाली सीए परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है।
  • पंजाब विश्वविद्यालय ने 9 और 10 मई की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
  • जम्मू-कश्मीर राज्य पात्रता परीक्षा (JKSET) और लद्दाख SET भी अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं।

सोशल मीडिया पर बढ़ी CUET और JEE Advanced को स्थगित करने की मांग

सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर CUET UG 2025 और JEE Advanced 2025 को भी टालने की मांग तेज हो गई है।

  • JEE Advanced 2025 परीक्षा 18 मई को आयोजित होनी है, जिसके एडमिट कार्ड 11 मई को जारी किए जाएंगे।
  • इस परीक्षा के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित IITs में प्रवेश होता है।
  • वहीं CUET UG 2025 के जरिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत 300 से अधिक संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला होता है।

हालांकि, अभी तक इन दोनों परीक्षाओं को लेकर कोई आधिकारिक स्थगन की सूचना नहीं आई है।

सीमा पर जारी भारत-पाकिस्तान तनाव ने देश के शैक्षणिक परिदृश्य को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। सुरक्षा कारणों से परीक्षा स्थगन का यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, लेकिन इससे परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों की तैयारी और मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा है। आने वाले दिनों में अन्य परीक्षाओं पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD