प्रयागराज जिला न्यायालय में 1 जून से 30 जून तक आयोजित होगा जोनल समर इंटर्नशिप कार्यक्रम
12 जनपदों के विधि छात्र-छात्राएं लेंगी भाग, 25 मई तक किया जा सकेगा आवेदन
प्रयागराज, 15 मई 2025 —
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा निर्गत पत्र (दिनांक 7 मई 2025) एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार, दिनांक 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक प्रयागराज जनपद न्यायालय में जोनल समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
12 जनपदों के विधि छात्र-छात्राएं होंगी शामिल
इस जोनल इंटर्नशिप कार्यक्रम में प्रयागराज सहित कुल 12 जनपदों के विधि संस्थानों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्यक्रम विधि विद्यार्थियों को न्यायिक प्रक्रिया, विधिक सेवा कार्यों एवं व्यवहारिक अनुभव से अवगत कराने हेतु एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
विधि महाविद्यालयों को सूचना
प्रयागराज जनपद के सभी विधि महाविद्यालयों के प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों को सूचित किया गया है कि वे अपने महाविद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु प्रेरित करें। इच्छुक छात्र-छात्राएं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
CUET UG 2025 Admit Cards Released for Exams Scheduled from 19th to 24th May
CBI Law Internship Scheme 2025: Apply Now for Prestigious Legal Internship Across 6 Cities
BSLSA Invites Applications for Summer Internship Programme 2025
Rajju Bhaiya University Announces LL.M. Admission for 2025-26; Apply Online by June 15
25 मई तक जमा करें आवेदन
इंटर्नशिप में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि प्रार्थना पत्र (आवेदन पत्र) जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई 2025 निर्धारित की गई है। इसके पश्चात किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सचिव ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के सचिव श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि यह इंटर्नशिप कार्यक्रम विधि छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देने और न्यायिक प्रक्रिया की प्रत्यक्ष समझ बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
नोट: इच्छुक छात्र अधिक जानकारी के लिए प्रयागराज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क करें।
सारांश
एक जून से 30 जून तक जोनल इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन जनपद न्यायालय प्रयागराज में आयोजित जाएगा। इसमें 12 जिलों के विधि छात्र-छात्राओं की सहभागिता होगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रयागराज के समस्त विधि कॉलेज के प्रबंधक/प्रधानाचार्य से अपील की गई है कि वह विधि के छात्र-छात्राओं को समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए प्रार्थना पत्र 25 मई 2025 के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Post a Comment