इलाहाबाद विश्वविद्यालय: भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की शांभवी अवव्ल



इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की शांभवी अवव्ल

महिला सुरक्षा व आत्मरक्षा पर छात्राओं ने रखे विचार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र और सरोजिनी प्रियदर्शनी छात्रावास के संयुक्त तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता "महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण आवश्यक है या नहीं" विषय पर केंद्रित थी।


22 छात्राओं ने लिया हिस्सा

इस प्रतियोगिता में कुल 22 छात्राओं ने भाग लिया। परिणामस्वरूप बीए प्रथम वर्ष की शांभवी टंडन ने प्रथम स्थान, गरिमा यादव ने द्वितीय स्थान और बीए द्वितीय वर्ष की अंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


मुख्य अतिथि और वक्ताओं के विचार

मुख्य अतिथि प्रो. हर्ष कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रो. लालसा यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं का मानसिक रूप से सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है।

प्रो. इंद्राणी मुखर्जी ने छात्राओं को छात्रावास की गतिविधियों में भाग लेकर अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की प्रेरणा दी।

प्रो. जया कपूर ने बताया कि महिला अध्ययन केंद्र महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और सशक्तिकरण के प्रयास करता रहा है।

अन्य शिक्षकों की उपस्थिति

इस अवसर पर डॉ. गुरपिंदर कुमार, डॉ. रजनी गोस्वामी और डॉ. पद्मासना सिंह सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post