छात्रावास दिशानिर्देशों में 'घुसपैठ' शब्द का प्रयोग निंदनीय, छात्रों के हितों की रक्षा को अभाविप संकल्पबद्ध



छात्रावास दिशानिर्देशों में 'घुसपैठ' शब्द का प्रयोग निंदनीय, छात्रों के हितों की रक्षा को अभाविप संकल्पबद्ध

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई, दिनांक 14 मई को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रावास के अंत:वासी एवं आगंतुकों के संबंध में जारी किए गए दिशानिर्देशों में "घुसपैठ" जैसे शब्द के प्रयोग की कड़ी निंदा करती है। अभाविप विश्वविद्यालय तथा छात्रावासों में स्वस्थ, सुरक्षित एवं सकारात्मक शैक्षिक परिवेश बनाने हेतु प्रतिबद्ध है किंतु इस प्रयास में वैध विद्यार्थियों के छात्रावासों में प्रवेश पर किसी भी प्रकार की रोक का विरोध करती है।

अभाविप इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई ने सदैव विद्यार्थियों की सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु आवाज उठाई है और यह सुनिश्चित करने की पक्षधर रही है कि विश्वविद्यालय में एक सुरक्षित एवं सकारात्मक वातावरण बना रहे। विश्वविद्यालय के छात्रावासों में सीमित सीटों के कारण बहुत से विद्यार्थियों को छात्रावास आवंटित नहीं हो पाता, जिससे उन्हें बाहर रहना पड़ता है। ऐसे वैध छात्रों का भी छात्रावास में आना-जाना होता है। अभाविप का यह स्पष्ट मत है कि परिसर की सुरक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए किन्तु इस प्रकार की शब्दावली की प्रयोग कर ना केवल इलाहाबाद विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाया है रहा है बल्कि यहां के विद्यार्थियों का अपमान भी किया जा रहा है।

अभाविप, काशी प्रांत के प्रांत सह-मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी ने कहा कि,"विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी आगंतुक को "घुसपैठिया" कहना अत्यंत निंदनीय है। अभाविप इस प्रकार की प्रशासनिक अराजकता का विरोध करती है तथा यह सुनिश्चित करने की पक्षधर है कि वैध विद्यार्थियों के हितों का कोई हनन न हो। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी यह स्थिति बनाए रखता है तो अभाविप आंदोलन के लिए बाध्य होगी।"

अभाविप इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने कहा कि,"विश्वविद्यालय के अनेक छात्र ऐसे हैं जिन्हें छात्रावासों में सीटों की कमी के कारण बाहर रहना पड़ता है। अभाविप एक स्वस्थ एवं सुरक्षित शैक्षिक वातावरण की पक्षधर है किंतु यदि विद्यार्थियों को छात्रावासों में प्रवेश से रोका जाता है तो वह न केवल अनुचित है बल्कि उसका विरोध भी किया जाएगा।"

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD